टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या है ? – Technology Meaning in Hindi

Technology यह शब्द एक अहम हिस्सा बन चुका है हमारी जिंदगी का आज टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी में इस कदर अपनी जगह बना चुकी है कि यह हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने और हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ अनेकों कार्य करती है। अगर हम यह कहें कि टेक्नोलॉजी हमारी जीवन शैली का एक मुख्य और अहम हिस्सा बन चुकी है तो यह कहना भी गलत नहीं होगा टेक्नोलॉजी का नाम लेते ही हमारे मस्तिष्क में स्मार्टफोन टीवी कंप्यूटर मुख्य रूप से कंप्यूटर नाम आता है। जब भी कहीं टेक्नोलॉजी शब्द का प्रयोग किया जाता है तो आमतौर से उसे कंप्यूटर के साथ जोड़ दिया जाता है। लेकिन टेक्नोलॉजी कंप्यूटर तक सीमित ना रहकर एक बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है तथा आधुनिक समय में ना चाहते हुए भी यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन चुकी है तथा किसी न किसी प्रकार से व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है। यदि आप  स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो वह भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है वाहन का प्रयोग करते हैं उसमें भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता है एक हाथ में पहने जाने वाली घड़ी इतनी हाईटेक हो चुकी है कि वह सभी कार्य कर सकती है जो एक स्मार्टफोन के द्वारा संभव हो सकते थे Technology विस्तृत फील्ड बन चुकी है तथा आने वाला भविष्य टेक्नोलॉजी का ही है ।

Technology ने आज बहुत से ऐसे कार्यों में अपना मुख्य स्थान बना लिया है जिस कार्य को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में मानव की आवश्यकता होती थी अब वही कार्य एक मशीन के द्वारा संभव हो पाता है जिसे करने के लिए सैकड़ों लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करना होता था टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ मानव की जीवन शैली सुविधाजनक तो हो रही है लेकिन जिस तरह से प्रत्येक वस्तु के फायदे भी होते हैं और नुकसान भी होते हैं उसी तरह टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फायदे और कुछ नुकसान भी हैं। जिनके बारे में हम विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे इस पोस्ट के माध्यम से आपको टेक्नोलॉजी के संबंध में बहुत सी जानकारी प्राप्त होगी तथा आपके मस्तिष्क में टेक्नोलॉजी को लेकर आने वाले बहुत से सवालों के जवाब प्राप्त होगे।

टेक्नोलॉजी का मतलब क्या है ? Meaning of Technology

विशिष्‍ट उद्योग आदि के लिए अपेक्षित वैज्ञानिक जानकारी और उपकरण प्रौद्योगिकी शिल्‍पविज्ञान या तकनीकी उपकरण “प्रौद्योगिकी” शब्द का उपयोग पिछले 200 वर्षों में काफी बदल गया है। दूसरी औद्योगिक क्रांति के संबंध में “प्रौद्योगिकी” शब्द 20 वीं शताब्दी में प्रमुखता से बढ़ा ।1937 में, अमेरिकी समाजशास्त्री रीड बैन ने लिखा था कि “प्रौद्योगिकी में सभी उपकरण, मशीनें, बर्तन, हथियार, उपकरण, आवास, कपड़े, संचार और परिवहन उपकरण और वे कौशल शामिल हैं जिनके द्वारा हम उनका उत्पादन और उपयोग करते हैं।” बैन की परिभाषा आज भी विद्वानों, विशेषकर सामाजिक वैज्ञानिकों के बीच आम है।

टेक्नोलॉजी को हिंदी में क्या कहते हैं । What is technology called in Hindi? “प्रौद्योगिकी” टेक्नोलॉजी का हिंदी अर्थ  होता है हिंदी में टेक्नोलॉजी के लिए प्रौद्योगिकी शब्द का प्रयोग किया जाता है।

Technology in hindi

टेक्नोलॉजी का इतिहास और विकास । History and development of technology in hindi

यदि हम सरल भाषा में कहें तो टेक्नोलॉजी का विकास आदिमानव काल से ही होता आया है। आज वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी ने जो अपनी स्थिति बनाई है और जो भविष्य में इसकी स्थिति होगी शायद कभी किसी ने सपने में भी ऐसे भविष्य की कल्पना नहीं की होगी यह एक निरंतर चलते रहने वाली प्रक्रिया है। जिस कारण टेक्नोलॉजी आज वर्तमान समय में एक विकास की गति प्राप्त कर पाई है आदिकाल में पत्थरों से औजार इत्यादि का निर्माण किया जाता था तथा सुरक्षा के हथियार बनाए जाते थे उस समय वह भी एक तरह की टेक्नोलॉजी ही थी इसके उपरांत आग की खोज और पहिए की खोज हुई पहिए की खोज के बाद आवागमन सुविधाजनक हुआ और सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होने लगी यह भी एक तरह की टेक्नोलॉजी ही कही जा सकती है। और धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी का विकास बढ़ता गया और बीसवीं शताब्दी में जब औद्योगिक क्रांति आई उसके बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास की गति तीव्र हो गई।

आज के समय में Technology के बिना अपने दैनिक कार्यों को आसानी से संपन्न कर पाना असंभव प्रतीत होता है। क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का इस कदर अहम हिस्सा बन चुकी है कि हम उसे नकार नहीं पाते हैं और टेक्नोलॉजी के विकास में धीरे धीरे Mobile Phone और कंप्यूटर आए तथा इसके साथ इंटरनेट का आविष्कार टेक्नोलॉजी के इतिहास में एक चमत्कार के समान साबित हुआ एक समय था जब शायद व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता था कि एक ऐसा यंत्र भी हो सकता है जिसके द्वारा एक देश से दूसरे देश में बात करना एक स्थान पर बैठे-बैठे संभव हो सके अथवा वीडियो कॉल की शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी किंतु यह आज के समय में एक आम बात है। इसी तरह यदि हम भविष्य की बात करें तो artificial Intelligence टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक अद्वितीय खोज बनने वाली है यह एक विकासशील प्रक्रिया है जिस पर अभी साइंटिस्ट निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतर बनाने के क्षेत्र में अनेकों खोज और प्रयोग किए जा रहे हैं टेक्नोलॉजी को नकारा नहीं जा सकता यह हमारे जीवन का एक सत्य है तथा अहम हिस्सा भी टेक्नोलॉजी जी ने हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाया है लेकिन इसी के साथ साथ इसके बहुत से नुकसान भी हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे

टेक्नोलॉजी के प्रकार। types of technology in hind

  • यांत्रिक प्रौद्योगिकी
  • इलेक्ट्रोनिक प्रौद्योगिकी
  • औद्योगिक और विनिर्माण प्रौद्योगिकी
  • चिकित्सा प्रौद्योगिकी
  • संचार प्रौद्योगिकी
  • अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी ।  इत्यादि ऐसे अनेकों उदाहरण है।

टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान । Advantages and disadvantages of technology in hindi

यदि टेक्नोलॉजी के फायदे की बात की जाए तो इस के अनेकों लाभ मानव प्राप्त कर रहा है जिस कारण यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन पाई और टेक्नोलॉजी आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को किसी ना किसी रूप से प्रभावित करती है सुबह जागने से लेकर शाम को सोने तक टेक्नोलॉजी किसी ना किसी रूप में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आपके जीवन को प्रभावित अवश्य करती है। अतः इसके कारण हमारे रोजमर्रा के जीवन में बहुत से काम आसानी से संपन्न हो जाते हैं तथा अनेकों सुविधाएं टेक्नोलॉजी के कारण ही हमें प्राप्त हो पाती है लेकिन जिस प्रकार इसके अनेकों फायदे हैं उसी प्रकार मानव के लिए टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभाव भी है जो आज के समय में संपूर्ण मानव जाति के लिए एक चिंता और चिंतन का विषय है।

 disadvantages of technology in hindi

टेक्नोलॉजीके दुष्प्रभाव ।  disadvantages of technology in hindi

1 यदि हम टेक्नोलॉजी के एक यंत्र मोबाइल को ही उदाहरण के तौर पर लें तो जिस प्रकार एक स्मार्टफोन के अनेकों लाभ है उसी प्रकार इसके बहुत से दुष्प्रभाव भी है स्मार्टफोन की लत के कारण आज बहुत से बच्चों का भविष्य खतरे में है। जैसा कि सभी लोग जानते भी है आज PUBG, FREE FIRE जैसी गेम्स के कारण बहुत से बच्चों ने इसकी लत में अपनी जान तक गंवा दी तथा कुछ ने अपने माता-पिता की मेहनत से कमाई हुई दौलत को उड़ा दिया तथा कुछ लोग आज के समय में यह बच्चों की ही बात नहीं बड़ों की भी हालत कुछ ऐसी है कि मोबाइल फोन को हाथ से दूर रख नहीं पाते हैं। उन्हें इस कदर मोबाइल फोन की आदत लग चुकी है कि वह इसके बिना सामान्य महसूस ही नहीं कर पाते हैं एक रिसर्च के मुताबिक मोबाइल फोन यूज करने वाले यूजर्स में 80% के आस-पास user ऐसे हैं जिन्हें मोबाइल फोन की लत इस कदर लग चुकी है कि वह इसके बिना रह नहीं पाते हैं।

2 आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग तो एक सामान्य बात हो चुकी है प्रत्येक व्यक्ति अपने रोजमर्रा की जीवन शैली में इसका प्रयोग अवश्य करता है चाहे वह सोशल मीडिया चलाने के लिए हो या अन्य किसी कार्य के लिए हो आज से कुछ वर्षों पहले शायद हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि इंटरनेट की सहायता से व्यक्ति अपनी संपत्ति बना सकता है तथा करोड़ों की कमाई कर सकता है किंतु आज के समय में यह संभव हो पाया है। लेकिन इसके साथ साथ इसके अनेकों दुष्प्रभाव भी है जैसे आजकल हैकर्स आपके अकाउंट को ऑनलाइन हैक करके आपकी मेहनत की कमाई उड़ा लेते हैं आपकी एक गलती की वजह से आपका एक कार्ड हैक हो जाता है तो आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता है। तथा इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने और मोबाइल फोन पर अधिक समय बिताने के कारण लोगों में तनाव और अन्य शारीरिक और मानसिक रोग उत्पन्न हो रहे हैं यदि व्यक्ति स्वस्थ ही नहीं होगा तो टेक्नोलॉजी किस काम आएगी।

3 टेक्नोलॉजी के बढ़ते विकास के साथ-साथ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन भी तेज हुआ है। और नए नए उद्योग Technology का प्रयोग करके जल्दी से जल्दी तरक्की करने की होड़ में लगे हैं किंतु इसी के कारण हमारे पर्यावरण को भी बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है तथा हमारी जलवायु और मृदा में इतना परिवर्तन आ चुका है कि आज प्रत्येक देश के लोग और सरकारें इसे एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय मानते हैं । और बड़े-बड़े मंचों पर भविष्य में आने वाले पर्यावरण से संबंधित खतरों पर चर्चा की जाती है। प्रदूषण हो या फिर वृक्षों का कटान टेक्नोलॉजी के विकास में इन चीजों को इतना तीव्र कर दिया है कि आप शायद कल्पना भी नहीं कर सकते और हमारा भविष्य हमारी ही गलतियों के कारण अंधकार की ओर जाता नजर आ रहा है।

निष्कर्ष Conclusion

अंत में प्रत्येक पहलू पर चर्चा करने के बाद निष्कर्ष यही निकलता है कि यदि मनुष्य को अपने भविष्य को उज्जवल बनाना है तथा आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सवारना है तो टेक्नोलॉजी का सही और संतुलित मात्रा में प्रयोग होना बहुत ही आवश्यक है। किसी भी चीज का हद से ज्यादा प्रयोग हमेशा नुकसानदायक ही होता है और यदि इन छोटी-छोटी बातों पर समय रहते ध्यान ना दिया गया तो आने वाले भविष्य में यह बहुत बड़े खतरे और पर्यावरणीय परिवर्तन तथा अन्य अनेकों समस्याओं को जन्म देगी यह तो सभी जानते हैं कि प्रकृति के सामने प्रत्येक मनुष्य विवश महसूस करता है। अतः हमें टेक्नोलॉजी का प्रयोग एक संतुलित और निर्धारित रूप से करना अति आवश्यक है ताकि वह हमारे विनाश का कारण ना बनते हुए हमारे उज्जवल भविष्य की राह का पथ प्रदर्शक बन सके।

Leave a Comment